[ratlam] - पोस्टमैन के साथ अभद्र व्यवहार करने पर निलंबित
रतलाम। (आलोट) रतलाम डाक अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव ने डाकघर के पोस्ट मास्टर रूप कुमार पंथी को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से पोस्ट ऑफिस में कार्य नहीं होने की कुछ लोगों ने शिकायत की थी। जिस पर डाक अधीक्षक ने रतलाम से सहायक अधीक्षक दैवेश ओसारी को टीम के साथ जांच हेतु आलोट डाकघर भेजा था। टीम जांच कार्य कर रही थी कि उसी दौरान पोस्ट मास्टर पंथी और डाककर्मी दिलीपसिंह डोडिया के बीच कहासुनी हो गई । इस पर रूपकुमार पंथी ने पुलिस थाना आलोट पर दिलीपसिंह डोडिया के विरुद्ध जान से मारने आदि की लिखित रिपोर्ट कर थी। इधर दिलीपसिंह डोडिया ने भी रूपकुमार के विरुद्ध चाकू से हमला करने के प्रयास की लिखित व एक महिला ने भी उनके विरुद्ध लिखित रिपोर्ट थाने पर की। टीआई भंवरसिंह वसुनिया ने कहा है कि तीन लोगों के लिखित आवेदन आए हैं। जिन्हें जांच में लिया है। डाक अधीक्षक रतलाम को घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर उन्होंने रूपकुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/sFzPwQAA