[ratlam] - 6 सितंबर, शाम को 4 बजकर 44 मिनट, 8 राशियां, शनि आपकी राशि में करेंगे ये कमाल
रतलाम। देवगुरु के वार गुरुवार के दिन न्याय के देवता शनि 142 दिन बाद वक्री से मार्गी हो रहे है। ये आकाशगंगा में शाम को 4 बजकर 44 मिनट पर मार्गी होंगे। इससे 8 राशियों को बड़ा लाभ होगा तो चार राशि वालों को परेशानी उठाना होगी। 18 अप्रैल से धनु राशि में वक्री हुए थे तो अब 6 सितंबर को मार्गी हो रहे है। ये बात रतलाम की प्रसिद्ध ज्योतिषी श्रेया जैन ने बताई। वे शनि के वक्री से मार्गी होने पर राशियों पर होने वाले असर के बारे में बता रही थी।
भारतीय ज्योतिष में शनिदेव को कर्म व सेवा के साथ-साथ न्याय का देवता कहा जाता है। साधारण भाषा में समझे तो शनि का सीधा असर आमजन की नौकरी, व्यवसाय से लेकर कारोबार पर होता है। शनि के वक्री होने से अब तक जो लोग परेशान चल रहे थे, उनके लिए आज शाम से सही समय की शुरुआत हो जाएगी। शनि सकारात्मक व नकारात्मक दोनों असर कुंडली में जहां पर बैठे है, उस अनुसार करता है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/X2qfjAAA