[ratlam] - #bharatband video धारा 144 के बीच एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में सुबह से रतलाम बंद, लोग चाय को तरसे
रतलाम। SCST एक्ट के विरोध में गुरुवार सुबह से जिला बंद है। सुबह से आवाजाही सामान्य है। लेकिन चाय की दुकन से लेकर अन्य रेस्टोरेंट बंद है। आमजन सुबह से चाय से लेकर अन्य प्रकार के नाश्ते को लेकर यहां-वहां तलाश करता रहा, लेकिन कुछ नहीं मिला। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है व अधिकारी सतत भ्रमण कर रहे है। इन सब के बीच कुछ स्कूल संचालकों ने स्वेच्छा से बंद को समर्थन दे दिया है।
SCST एक्ट को लेकर गुरुवार को बंद की अपील अनेक संगठनों ने की थी। बंद के चलते एक दिन पूर्व स ेही शहर में दूध से लेकर सब्जियों आदि को खरीद लिया गया था। बंद के समर्थकों ने पहले ही ये कह दिया था कि वे जबरन बंद नहीं कराएंगे। जारी बयान में बताया गया था कि बंद की अपील है, लेकिन किसी प्रकार की हिंसा नहीं होगी। एेसे में जब सुबह कुछ स्कूल खुले भी तो बंद समर्थक अपील करके आ गए, लेकिन जबरन बंद नहीं करवाया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2d_QGgAA