[rewa] - बंद के दौरान सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से निगरानी, शहर के चप्पे-चप्पे में तैनात रहा पुलिस बल
रीवा. गुरुवार को एससीएसटी एक्ट के विरोध में बंद का रीवा में भी व्यापक असर रहा। जिसमें समाज के विभिन्न संगठन सुबह से ही बाजार बंद कराते देखे गए। बंद के समर्थन में ज्यादातर प्रतिष्ठान स्वत: ही बंद रहे। इस दौरान किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन भी अलर्ट रहा। शहर के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात रहा। जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि दोपहर बाद करीब तीन बजे रेलवे स्टेशन में प्रदर्शन के दौरान पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई और आसू गैस के गोले भी छोड़े। भारत बंद को शहर के चौराहों पर पुलिस व मजिस्ट्रेट तैनात है। इसके अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक एवं एसपी व कलेक्टर पूरे शहर का भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रहे है। वहीं पूरे मामले की मानीटरिंग के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा, पीजीजेड कैमरा के अतिरिक्त ड्रोन कैमरा से पुलिस मानीटरिंग कर रही है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/r8I1wwAA