[rohtak] - अब रोहतक की चौधर, पब्लिक के हाथ में, सीधा करेगी मेयर का चुनाव
रोहतक। अब रोहतक शहर की चौधर पब्लिक के हाथ में होगी। क्योंकि अक्तूबर में होने वाले निगम चुनाव में पब्लिक सीधे वोट डालकर मेयर का चुनाव करेगी। पहले चुने गए पार्षद बहुमत से मेयर का चयन करते थे। खास बात यह है कि पब्लिक का चुना मेयर तीन विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा। क्योंकि निगम में सात वार्ड कलानौर, 14 वार्ड रोहतक तो एक वार्ड गढ़ी सांपला-किलोई हलके में आते हैं।
प्रदेश की मनोहर सरकार के मंत्रिमंडल की बुधवार को मीटिंग हुई, जिसमें अक्तूबर में होने वाले पांच निगमों रोहतक, हिसार, पानीपत, करनाल व यमुनानगर में मेयर का चुनाव सीधे पब्लिक से कराने का निर्णय लिया गया। अब निगम एरिया की पब्लिक अपने वार्ड पार्षद के साथ मेयर के लिए भी वोट डालेगी। सरकार के फैसले निगम चुनाव की तैयारी कर रहे पार्षदों के चेहरों पर रौनक आ गई है। क्योंकि जो पार्षद वार्ड रिजर्व होने के कारण खुद चुनाव नहीं लड़ पा रहे थे, वे मेयर का चुनाव लड़ सकते हैं। मेयर का चुनाव ओपन है। उसे एससी-एसटी, बीसी या महिला वर्ग के लिए आरक्षित नहीं किया गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/FK2LfAAA