[rohtak] - रोहतक में बरेली के श्रद्धालुओं का हादसा फाइल नंबर-तीन
रोहतक। बरेली के मुरादपुर की सात वर्षीय मासूम मोहिनी भी अपने पिता हरीश के साथ राजस्थान के गोगा मेड़ी धाम के दर्शन कर लौट रही थी। पीजीआई में मोहिनी ने बताया कि हादसे के समय वह गाड़ी में अंदर अपने पिता के साथ बैठी हुई थी। अचानक ही देखते ही देखते अंकल और आंटी ने गाड़ी से कूदना शुरू कर दिया। उसने सोचा की बदमाश आ गए हैं। जिसके कारण मोहिनी गाड़ी से कूदकर पास के ही एक खेत में जा छिपी। हादसे के बाद मोहिनी को तलाश किया तो वह लापता मिली। बाद में पिता के पुकारने पर किसी तरह डरी-सहमी मोहिनी खेत से निकल सकी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0mjqSAAA