[sagar] - जबलपुर से स्मार्ट निकला सागर, रैंकिंग में पछाड़ा
अभिलाष तिवारी . सागर. स्मार्ट सिटी मिशन में शहर की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है। करीब तीन महीने पहले जारी हुई रैंकिंग में सागर शहर देश में 56वें स्थान पर था। लेकिन हाल में ही जारी हुई रैंकिंग में सागर 19वें स्थान पर पहुंच गया है। एसएससीएल (सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड) को यह रैंकिंग सुधारने में पब्लिक कनेक्टिविटी का फॉर्मूला काम आया है। खास बात यह है कि इस बार की रैंकिंग में जबलपुर, उज्जैन जैसे शहरों को सागर ने पीछे छोड़ दिया है जो देश में क्रमश: 31 व 30 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
अगले तीन महीनों में दिखेगा बदलाव...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/aCeMtAAA