[saharanpur] - राज्य प्रतियोगिता के लिए कबड्डी की मंडलीय टीम गठित
राज्य प्रतियोगिता के लिए कबड्डी की मंडलीय टीम गठित
सहारनपुर। बालिकाओं की मंडलीय कबड्डी टीम का गठन किया गया है। यह टीम सात से नौ सितंबर तक सीतापुर में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
उप जिला क्रीड़ा अधिकारी काशीनरेश यादव की देखरेख में संपन्न ट्रायल में तीनों जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कड़ी स्पर्धा के बीच गुड्डन, मानसी, तनु, रूपा, अनन्या त्यागी, अवंतिका, साक्षी, खुशी, शिवानी, खुशी सहरावत पुत्री रमेश, खुशी सहरावत, निकिता, नुसरत चयन कराने में सफल रहीं। खुशी पुत्री राजकुमार, अवंतिका पुत्री पंकज को सुरक्षित खिलाड़ियों में रखा गया है। इस मौके पर अब्दुल अहद, प्रवीण कुमार, लाल धर्मेंद्र प्रताप, जयेंद्र कुमार, सुनील कुमार, ईश्वरपाल सिंह, मनोज कुमार, संजीव कुमार, चरण सिंह, इमरान आदि मौजूद रहे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/wLb6FQAA