[sant-kabir-nagar] - अनुदेशकों का आंदोलन
एक संगठन ने काली पट्टी बांधी, दूसरे ने दिया धरना
संतकबीरनगर। पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति ने शिक्षक दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया और बुधवार को जिला मुख्यालय पर धरना दिया। दोपहर बाद संगठन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा। संगठन ने 10 सितंबर से आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
जिलाध्यक्ष सुनील चौबे की अध्यक्षता में धरना दे रहे अनुदेशकों का कहना था कि सरकार की स्वीकृति के बाद अनुदेशकों का बढ़ा मानदेय अब तक नहीं मिला है। अनुदेशकों के स्वत: नवीनीकरण की मांग भी पूरी नहीं हुई। महिला अनुदेशकों को विवाह के उपरांत नजदीक के स्कूलों में तैनाती मिलनी चाहिए। इस धरना प्रदर्शन के दौरान गणेश कुमार गुप्ता, दिवाकर विक्रम सिंह, सविता पाठक, शशिकला, शशिकांत त्रिपाठी, विमल प्रकाश, शिव प्रताप सिंह, उपासना देवी, ऋचा मिश्रा, सत्यावती, शकुंतला मौर्या, मनीष यादव आदि मौजूद रहे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/X7gj9QAA