[saran] - डीएम के सरकारी आवास में निकला 10 फीट लंबा अजगर
छपरा : बिहार में सारण डीएम के आवास में गुरुवार को तड़के एक अजगर घुस आया. सुरक्षाकर्मियों की नजर अजगर पर उस वक्त पड़ी जब आवास के मुख्य गेट के नजदीक एक पेड़ पर चढ़ रहा था. सुरक्षाकर्मियों की आहट से अजगर पेड़ पर काफी ऊंचाई पर जाकर बैठ गया. थोड़ी ही देर में इस विशाल अजगर को देखने के लिये लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. मुख्य मार्ग से जा रहे लोगों में इस अजगर को एक नजर देखने की होड़ मची रही. इस दौरान सड़क पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही. सड़क जाम को बढ़ता देख आवास में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने यातयात को सुचारू बनाया और भीड़ को भी नियंत्रित किया. तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को पकड़ लिया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jTj1tgAA