[saran] - सीएसपी संचालक को लूटने के बाद की थी चौकीदार की हत्या
पांच माह के पुत्र ने पिता की अरथी को दिया कंधा
तेजी से फैली घटना की सूचना, मचा कोहराम
छपरा : चौकीदार की गोली मार हत्या एवं सीएसपी से लूट की घटना की सूचना तेजी से घटनास्थल, मृतक के गांव सहित आस-पड़ोस के क्षेत्रों में फैली. जिसने भी सुना घटना की पुष्टि के लिए घटनास्थल, रेफरल अस्पताल बनियापुर एवं सहाजितपुर थाना पहुंच घटना की बाबत जानकारी लेते दिखे. चौकीदार कि मौत की पुष्टि होते ही रात्रि होने के बावजूद सहाजितपुर थाना परिसर में सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. भीड़ में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े सभी शामिल थे. घटना को ले उपस्थित लोगों में भारी आक्रोश था. थाना परिसर में उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब उपस्थित भीड़ उग्र एवं बेकाबू हो जान के बदले जान का नारा लगाते हुए गिरफ्तार अपराधी को हाजत से बाहर निकाल पब्लिक के हवाले करने की मांग करने लगे. उग्र भीड़ को शांत कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/kk3rzgAA