[satna] - भारत बंद का व्यापक असर, MP के इस जिले में पूरी तरह व्यापार रहा ठप
सतना। एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में जिले का व्यापार पूरी तरह बंद रहा। आम जनता खाद्य पदार्थ के लिए भटकती रही। शहर के चाय-पान, एवं होटल पूरी तरह बंद रहे। फुटकर सब्जी मंडी ग्रामीण इलाकों से आए फुटकर व्यापारी लगाए रहे। प्रतिदिन की अपेक्षा कम फुटकर व्यापारी दुकान लगाए रहे। इस प्रकार जिले के ग्रामीण इलाकों में भी बंद का व्यापक असर देखा गया। बंद के कारण लोग नाश्ते व खाने के लिए तरस गये। शहर में बाहर से आकर पढऩे वाले छात्रों को अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ा। स्कूल व कॉलेज बंद होने के कारण बंद में छात्र भी शामिल रहे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-JPWFgAA