[sawai-madhopur] - पाठकों के विश्वास का नाम पत्रिका
सवाईमाधोपुर. पत्रिका के प्रति पाठकों में अटूट विश्वास है। पत्रिका के सामाजिक सरोकार कार्यक्रमों व निष्पक्ष पत्रकारिता के कारण ही सालों से बदलाव के दौर में भी पत्रिका पर लोगों का भरोसा कायम है। यह पत्रिका के मेगा मानसून ऑफर में इंडेक्शन चूल्हा जीतने वाले शहर निवासी अब्दुल रशीद पुत्र अलादीन का कहना है। उन्हें गत दिनों आवासन मण्डल में पत्रिका वितरक लीलाधर गोयल ने इंडेक्शन चूल्हा सौंपा। अब्दुल राशीद के परिवार का पत्रिका से नाता पुराना है। उनका परिवार करीब चालीस सालों से राजस्थान पत्रिका का नियमित पाठक है और उन्होंने आगे भी नियमित रूप से पत्रिका पढ़ते रहने का भरोसा दिलाया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/bTLWWwAA