[shahdol] - अनूपपुर में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाए, ट्रेन रोकी, बाजार में छाया रहा पूरी तरह से सन्नाटा
अनूपपुर। एससी/एसटी एक्ट के विरोध में अनूपपुर में पूरी तरह से सन्नाटा रहा। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। बाजार पूरी तरह से बंद रहे। बंद के आह्वान को देखते हुए आम लोग घरों से नहीं निकले। हालांकि दोपहर के बाद मामला सामान्य हो गया। उधर अनूपपुर जिले के हरद स्टेशन पर लगभग 100 प्रदर्शनकारियों ने अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन रोकी।
आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में भारत महाबंद के आह्वन पर गुरुवार को अनूपपुर जिले में के चारों विकासखंड में बंद का असर नजर बुधवार शाम से ही आने लगा था। आरक्षण एवं एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में व्यापारी, किसान, कर्मचारी संगठन, ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज, पिछड़ावर्ग, अल्पसंख्यक, अधिवक्ता संघ के साथ-साथ अन्य संगठनों ने समर्थन कर भारत महाबंद का आह्वन किया था। जिसे लेकर जिला प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक सहित सभी अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदार, सहित बंद समर्थक के सदस्यों से वार्ताकर क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की थी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/WBnvyQAA