[shahdol] - पुलिस ने चलाई लाठी, शहडोल में हालात तनाव पूर्ण बाजार पूरी तरह बंद, पेट्रोल पंप भी नहीं खुले
शहडोल. एससी- एसटी एक्ट के खिलाफ बुलाया गया बंद शहडोल में प्रभावी नजर आ रहा है। अभी तक मार्केट पूरी तरह बंद है। सड़कों पर सिर्फ बंद कराने वालों की ही भीड़ नजर आ रही है। जिले के पेट्रोल पंप भी बंद हैं। हालांकि वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं है। यातायात पूरी तरह से सुचारू रूप से चल रहा है। शहर के गांधी चौक पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के लिए खिलाफ हल्का बल प्रयोग किया है। बताया जा रहा है कि शहर के गांधी चौक पर बंद कराने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई थी और हालात काबू से बाहर हो सकते थे। ऐसी स्थिति में पुलिस के बड़े अफसर भी मौके पर मौजूद हैं।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NVBg_AAA