[shahdol] - सत्र न्यायाधीश ने एडीआर सेंटर का किया शुभारंभ, सहज एवं सुलभ होगी विधिक सहायता
सत्र न्यायाधीश ने एडीआर सेंटर का किया शुभारंभ, सहज एवं सुलभ होगी विधिक सहायता
शहडोल . न्याय सबके लिए की अवधारणा को साकार करने के लिए बुधवार को एडीआर आफिस का शुभारंभ जिला न्यायाधीश आरके सिंह के करकमलों द्वारा फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय के प्राणेश कुमार प्राण, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, सभापति यादव विशेष न्यायाधीश, अविनाशचंद्र तिवारी, प्रथम अति. जिला न्यायाधीश, अनुज कुमार मित्तल, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, केके मिश्रा मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, जेएन सिंह, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, विवेक कुमार सिंह, सीजे-1 रेनु खान ,सीजे-2 सतीश शर्मा, सीजे-2 एवं जिला प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता, रिटेनर अधिवक्ता एवं पीएलव्ही आदि उपस्थित रहे। फ्रं्रट आफिस में बैठने वाले रिटेनर, पैनल अधिवक्ता कार्यालयीन समय में सदैव उपलब्ध रहेंगे। उनसे किसी भी प्रकार का विधिक परामर्श लिया जा सकता है। फ्रंट आफिस के खोले जाने से सामान्य जन को विधिक सलाह एवं सहायता सहज एवं सुलभ रूप में प्राप्त होगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/K4zu5QAA