[shajapur] - पेट्रोल-डीजल के दाम ने लगाई आग, कांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोध
शाजापुर.
इन दिनों पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आग लगा रखी है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम आमजन को भारी पढ़ते जा रहे हैं। जिसका विरोध भी देखने को मिल रहा है। बुधवार को कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शहर में पहली बार पेट्रोल 85 तो डीजल 75 रुपए पार पहुंचा है। पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन बढऩे से लोगों की जेबें ढिली होने लगी हैं। अगस्त महीने में औसतन हर दिन दाम बढ़े हैं, जबकि सितंबर के शुरुआती तीनों दिन में भी दाम में बढ़ोतरी हुई। इस कारण पेट्रोल 85 रुपए एवं डीजल 75 रुपए पार हो गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/c0DSkwAA