[sitapur] - बिजली गिरने से किशोर की मौत, महिला झुलसी
बारिश के दौरान अटरिया क्षेत्र में कच्ची दीवारें और मकान ढहे, एक घायल
अटरिया (सीतापुर)। इलाके में बारिश अब तबाही मचाने लगी है। बुधवार को बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई जबकि एक महिला झुलस गई है। कच्ची दीवार गिरने से एक शख्स घायल हुआ है। वहीं, छह बकरियों की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई। जबकि भारी बारिश से छह गांवों में बाढ़ सरीखे हालात बन गए हैं।
घरों के अंदर तक पानी भरने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। स्थानीय थाना क्षेत्र के शमशेर गंज में रहने वाला आदर (13) पुत्र श्यामू यादव और शैल कुमारी बुधवार को गांव के बाहर मवेशी चरा रहे थे। शाम करीब 4 बजे तेज आवाज के साथ बिजली गिरने से दोनों लोग बुरी तरह झुलस गए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3ZzmEAAA