[solan] - अर्की में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, दो के खिलाफ मामला दर्ज
अर्की में नाबालिग से सामूहिक दुराचार, दो पर केस
पीड़ित की मां के बयानों के आधार पर दर्ज किया मामला, पुलिस छानबीन में जुटी
अर्की (सोलन)। थाना अर्की के अंतर्गत पुलिस ने सामूहिक दुराचार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी नाबालिग बेटी अपने कमरे में अकेली सोई हुई थी। इस दौरान रात को जब उसका भतीजा उठा तो उसे नाबालिग के कमरे में किसी के मौजूद होने की भनक लगी। जब उसने दरवाजा खोलकर देखा तो कमरे में दो व्यक्ति मौजूद थे जो दरवाजा खोलते ही भाग निकले। पीड़ित ने दोनों के जबरन कमरे में घुसने और उसके साथ दुराचार करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नालागढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इस मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट अमित शर्मा ने की है।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/uM-m4gAA