[sonipat] - एमपीएचडब्ल्यू ने मंत्री आवास तक निकाला जुलूस, पांच कर्मियों ने मुंडन कराकर रोष जताया
पांच स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कराया मुंडन, मंत्री आवास तक निकाला जुलूस
सोनीपत। एमपीएचडब्ल्यू ने हड़ताल के दौरान बुधवार को नागरिक अस्पताल से मंत्री आवास तक जुलूस निकाला। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने मंत्री आवास पर उनके पीए को सरकार के नाम मांगपत्र सौंपा और पांच कर्मियों ने आवास के बाहर मुंडन कराकर रोष जताया।
बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी देवी व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। 25 अगस्त 2015 को प्रदेश कार्यकारिणी व सरकार के बीच हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनी थी, जिन्हें सरकार ने जल्द लागू करने का आश्वासन दिया था। लेकिन समझौते का नोटिफिकेशन आज तक जारी नहीं किया गया। एसोसिएशन की तरफ से कई बार पत्र लिखने के बाद भी सरकार मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। जिससे कर्मचारियों में रोष है। हड़ताल के दसवें दिन नागरिक अस्पताल से सेक्टर-15 स्थित मंत्री आवास तक जुलूस निकालकर कर्मचारियों ने मंत्री के पीएम जगमोहन को ज्ञापन सौंपा। साथ ही सुरेंद्र सिंह, राजबीर, नवीन, धर्मबीर व श्रीभगवान ने मुंडन भी कराया। इस दौरान जिला महासचिव कुलदीप कुमार, सुनीता राणा, यशदीप मलिक, अशोक, यशवंती, नरेंद्र, बलबीर, सुनील, मनीष, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/_BVrigAA