[sri-ganganagar] - पार्षदों ने सभापति के खिलाफ खोला मोर्चा
श्रीगंगानगर.
विधानसभा चुनाव और सीएम की गौरव यात्रा को लेकर नगर परिषद की सियासत फिर गर्माने लगी है। भाजपाई पार्षदों ने सभापति अजय चांडक पर आरोप लगाते हुए नगर परिषद आयुक्त के समक्ष अपनी भड़ास निकाली। इन पार्षदों का कहना था कि चांडक के अग्रज कांग्रेस की टिकट पर विधायक बनने की तैयारी कर रहे हैं, एेसे में अब भाजपाइयों के वार्डों में होने जा रहे निर्माण कार्यो पर अड़चन डाल दी गई है। कांग्रेस के दस में से नौ पार्षदों के वार्डों में निर्माण कार्यो के वर्कऑर्डर जारी कर दिए गए हैं जबकि भाजपाई पार्षदों के ३३ में से २८ वार्डों के लिए टेण्डर प्रक्रिया बीच में अटका दी है। इन २८ वार्डों में ज्यादातर सडक़ों के पैचवर्क और नालियों की मरम्मत कार्य है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NHkQ2AAA