[sri-ganganagar] - बैंक से निकलते ही पार हुई किसान बाप की गाढ़ी कमाई, अगले महीने है बेटी की शादी
घड़साना/ श्रीगंगानगर। अगले माह बेटी की रखी शादी पर खरीदारी के लिए बैंक से रुपए निकालने के बाद वहीं पर अज्ञात युवकों ने पार कर लिए। बैंक में रुपए निकालने से पहले किसान की रैकी में लगे दो युवकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात युवकों के बारे में पड़ताल भी शुरु कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे युवक
सखी गांव के किसान हंसराज पुत्र पालाराम ओड ने बताया कि नईमंडी घड़साना में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से अपने खाते में से 60 हजार रुपए निकाल कर बैग में रखे। किसान बाइक पर लगी टोकरी में बैग रख कर रवाना हुआ। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि किसान के पीछे एक युवक रैकी कर रहा था। जबकि दूसरा साथी थोड़ी दूर खड़ा होकर शिकार को फंसाने की तैयारी में इंतजार करता दिखाई दे रहा था।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ulxblAAA