[sri-ganganagar] - सीएम दौरे की तैयारियों में जुटा प्रशासन
अनूपगढ़/श्रीगंगानगर. मुख्यमंत्री गौरव यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। वहीं अनूपगढ़ नई धान मंडी में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभा स्थल पर तैयारियों को अंतिम रुप देने की कार्रवाई जारी है। हालांकि सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री का दौरा रद्द होने की अफवाहे चल रही हैं। लेकिन इन अ वाहो पर पूर्ण विराम लगाते हुए डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढ़म ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि 7 सितम्बर को अनूपगढ़ में गौरव यात्रा का कार्यक्रम यथावत ही रहेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रांति फैला रहे हैँ कि मुख्यमंत्री को दौरान स्थगित हो गया है,परंतु ऐसा नहीं है। मुख्यमंत्री अनूपगढ़ में 7 सितम्बर को सीमा सुरक्षा बल परिसर में हैलीकॉप्टर से पहुंचेगी तथा सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर धान मंडी में सभा को संबोधित करेंगी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/NMBIogAA