[sultanpur] - झील में डूबने से युवक की मौत
झील में डूबने से युवक की मौत
सुल्तानपुर। कूरेभार के बरौला गांव में बुधवार को मवेशी चरा रहा एक युवक झील में डूब गया। चरवाहों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब तक युवक को झील से निकाला उसकी मौत हो चुकी थी।
कूरेभार थाना क्षेत्र के बरौला (कुंडवा) निवासी राधेश्याम यादव (38) पुत्र अलगू यादव गांव के किनारे बिसुहिया झील के पास मवेशियों को चरा रहा था। कुछ मवेशी झील के उस पार चले गए।
मवेशियों को लाने के लिए राधेश्याम झील के अंदर गया। झील गहरी होने से वह डूबने लगा। आसपास मौजूद चरवाहों ने उसे डूबते देखा तो शोर मचाया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ZGcbUwAA