[tehri] - किसानों की आर्थिकी मजबूत करना लक्ष्य: नेगी
नई टिहरी। किसानों की आय दोगुनी करने और नई तकनीकी से कृषि करने के उद्देश्य से टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने जाखणीधार ब्लॉक के गराकोट और छेटी गांव में काश्तकारों को पांच-पांच लाख के कृषि यंत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि सभी कृषि यंत्र शत प्रतिशत वित्त पोषित हैं। बताया कि यंत्रों के लिए 80 प्रतिशत धनराशि सरकार और 20 प्रतिशत राशि टीएचडीसी ने दी है। उन्होंने किसानों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है।
बुधवार को कृषि विभाग की पहल पर गराकोट में आयोजित कार्यक्रम में विधायक नेगी ने काश्तकारों को चार पॉवर बिडर, थ्रेसर, वॉटर पंप और कटर सहित पांच-पांच लाख के कृषि यंत्र गराकोट और छेटी गांव के किसानों को वितरित किए। इसके बाद उन्होंने बूथ संपर्क अभियान के तहत रामा, पजियाड़ा, खांदी, कोट, मरोड़ा गांवों का भ्रमण कर जनसमस्याएं सुनी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल, प्रधान सुरमा, छुमा देवी, अनीता राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य मारकंडेय, उदय रावत, बालकृष्ण भट्ट, अमर सिंह, विक्रम उनाल, नरेंद्र बिष्ट, देव सिंह भंडारी, महीपाल पंवार, ऐतवार सिंह, रामदयाल, विनोद सेमवाल आदि मौजूद थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Y1bp6QAA