[tikamgarh] - निवाड़ी में कांग्रेस को योग्य प्रत्याशी की तलाश
टीकमतगढ़. पिछले दो विधानसभा चुनाव के बाद भी निवाड़ी विधानसभा में कांग्रेस को एक योग्य जिताऊ उम्मीदवार नही मिल रहा है। पिछले 2 विधानसभा चुनाव के पहले तक जहां यह सीट एक तरफा कांग्रेस के गढ़ के रूप में जानी जाती और 2013 के चुनाव में पहली बार यहां से भाजपा का खाता खुला था, वहीं अब इस सीट पर कांग्रेस को एक जिताऊ प्रत्याशी की तलाश बनी हुई है।
निवाड़ी विधानसभा से भाजपा के दावेदार
अनिल जैन: निवाड़ी विधानसभा से वर्तमान विधायक अनिल जैन सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे है। निवाड़ी को जिला बनाने की घोषणा की जाने के बाद अनिल जैन की दावेदारी को और भी मजबूती से देखा जा रहा है। 2013 में अनिल जैन ने 27 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की थी। अनिल जैन निवाड़ी जनपद के अध्यक्ष भी रह चुके है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/vfDlzgAA