[tikamgarh] - पृथ्वीपुर में भाजपा को मिलेगी कड़ी चुनौती
टीकमगढ़. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से तमाम पार्टियां और टिकिट के दावेदार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे है। क्षेत्र की समस्याओं को चुनौतियों को लेकर जहां कांगे्रस भाजपा सरकार के सिर पर तोहमत मड़ रही है, वहीं भाजपा उम्मीदवार अगली पानी में इन्हें पूरा करने का दावा कर रहे है। इन तमाम दावों और आश्वासनों के बाद पार्टी किसके सिर टिकिट का सेहरा बांधती है और जतना किसे जीत की डोली में बैठा कर विधानसभा भेजती है, यह तो वक्त बताएंगा। लेकिन इस बार पृथ्वीपुर विधानसभा में भाजपा को इस बार कड़ी चुनौती मिलती दिखाई दे रही है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/9bZT0wAA