[tonk] - एक माह बाद भी नही हुआ हत्या का खुलासा, युवक की हत्या कर कुएं में डाल दिया था शव
टोंक. नैनवां के कासपुरिया गांव में हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने महीने भर बाद नहीं किया। इसके चलते समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मामले का खुलासा तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
इसमें बताया कि गत 3 अगस्त को बिठोला निवासी बंटी पुत्र धर्मराज गुर्जर का कुछ लोग अपहरण कर ले गए थे। आरोपियों ने उसकी हत्या की और शव कुएं में डाल गए थे। इसका मामला सदर थाने में दर्ज कराया गया, लेकिन पुलिस ने अभी तक ना तो मामले का खुलासा किया और ना ही आरोपी पकड़ में आए।
इससे गुर्जर समाज के लोगों में नाराजगी है। ऐेस में उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष रामलाल गुर्जर, पवन, सोराज, सियाराम, हरिराम, राजाराम, मनोहरलाल, विनोद आदि शामिल थे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/qO_tsQAA