[tonk] - नाम जुड़वाने के लिए लोग लगा रहे चक्कर, 6 महीने से अटके हैं आवेदन
|
Tonknews
टोंक. रसद विभाग की लापरवाही खाद्य सुरक्षा योजना में अड़ंगा लगा रही है। विभाग ये अड़ंगा जांच के नाम पर लगा रहा है। वहीं लापरवाही का आलम ये हैकि टोंक को छोडकऱ अन्य ब्लॉकों में उपभोक्ताओं को मिलने वाला गेहूं पखवाड़ा समाप्त होने के भी नहीं मिला।
इसके चलते उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। दूसरी ओर खाद्य सुरक्षा योजना में लगे कर्मचारी-अधिकारी काम तो कर रहे हैं, लेकिन गति इतनी धीमी है कि लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
जबकि सरकार के मंत्री तथा विधायक समेत जनप्रतिनिधि इस योजना का बखान कर लोगों को अच्छी योजना होने को कहकर लाभ लेने को कह रहे हैं, लेकिन अधिकारी-कर्मचारियों की अनदेखी लोगों तथा योजना पर भारी पड़ रही है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/PI99wwAA