[udaipur] - चुनाव नजदीक आए तो दिखने लगा दिव्यांगों दर्द
उदयपुर.
विधानसभा चुनाव सर पर हैं ऐसे में आचार संहिता लगे उससे पहले सरकार हर मोर्चे पर खजाना लुटाने में लग गई है। प्रशासन ने अब तक योजनाओं के लाभ देने की गति धीमी रखी हो लेकिन अब 15 दिन में काम निपटाने को साफ कह दिया गया है। बुधवार को विशेष योग्यजन आयोग के चैयरमेन धनाराम पुरोहित ने बडग़ांव पंचायत समिति सभागार में जनसुनवाई की। इस दौरान बडग़ांव प्रधान खूबीलाल पालीवाल,तहसीलदार विरभद्रसिंह, बीडीओ केदारप्रसाद, समाजकल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा,चिकित्सा विभाग के अधिकारी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि और विकलांग उपस्थित थे।
15 दिन में 50 हजार के लोन स्वीकृत करवाने के निर्देश...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/A1g7pQAA