[udaipur] - नाकाबंदी तोड़ भागे आरोपियों ने पुलिस वाहन को मारी टक्कर, - पीछा कर पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ा..
उदयपुर. प्रतापनगर-बलीचा बाइपास पर गीताजंलि हॉस्पिटल के बाहर मंगलवार रात को हिरणमगरी थानापलिस की नाकाबंदी तोड़ भागे कार सवार युवकों ने पीछा करने पर सरकारी जीप को टक्कर मार दी। पुलिस ने करीब 7 से 8 किलोमीटर लगातार पीछा कर गोवद्र्धनविलास पुलिस के सहयोग से पांच आरोपियों को धरदबोचा। आरोपियों मेंं तीन शातिर बदमाश है। पुलिस ने सभी के विरुद्ध नाकाबंदी तोडऩे व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया।
हिरणमगरी थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि एसपी के निर्देश पर टीम गीताजंलि के बाहर नाकाबंदी कर रही थी। तभी एक वेन के आने पर पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने नाकाबंदी तोडक़र वापस गाड़ी को गोवद्र्धनविलास की तरफ घूमा दी। पीछा किया तो आरोपियों ने सरकारी जीप को खलासी साइड की तरफ से टक्कर मार दी। टीम ने कंट्रोल रूम पर सूचना देकर समस्त थानाक्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। इस बीच आरोपियों ने गोवद्र्धनविलास थानापुलिस की भी नाकाबंदी तोड़ दी। पुलिस ने पीछा कर आरोपी किशनपोल चौक के पास खांजीपीर निवासी मोहम्मद शाहरूख पुत्र अजीज खां, नागानगरी चांदपोल निवासी शोएब शेख पुत्र मोहम्मद एजाज शेख, मोहम्मद आदिल पुत्र नूर मोहम्मद, महावतवाड़ी घंटाघर निवासी मोहम्मद राहिल उर्फ बोहरा पुत्र खलील अहमद व कृष्णपुरा भूपालपुरा निवासी रौनक पुत्र शांतिलाल यादव को होटल चरण कमल के निकट धरदबोचा। आरोपियों में मोहम्मद राहिल शेख घंटाघर थाने का हिस्ट्रीशीटर होकर हार्डकोर अपराधी है। उसके विरुद्ध मारपीट, आम्र्स एक्ट, हत्या के प्रयास सहित 12 प्रकरण शहर के विभिन्न थानों में दर्ज है। शोएब के खिलाफ हत्या का प्रयास, लड़ाई झगड़े के करीब तीन प्रकरण दर्ज हे वह रौनक यादव के विरुद्ध मारपीट व लड़ाई झगड़े के प्रकरण दर्ज है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3iHL6QAA