[udaipur] - शांतिपूर्ण रहा बंद, समर्थन में सडक़ों पर उतरे लोग
उदयपुर. केंद्र सरकार की ओर से एसटी-एससी एक्ट में संशोधन करने के बाद पहली बार बंद इस प्रकार देखने को मिला है कि न तो किसी प्रकार की कोई तोड़फोड़ हुई और न ही कहीं पर कोई हुड़़दंग हुई हो। इतना ही नहीं सर्व समाज की ओर से बंद के आह्वान के बाद कई समाज और संगठनों के लोग उदयपुर में सूरजपोल चौराहे पर भले ही इकट्ठा हुए हैं लेकिन वहां से बंद कराने के दौरान किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की। कई इक्के-दुक्के जगहों पर कुछ दुकानें खुली मिली तो बंद कराने वाले लोगों ने हाथ जोड़कर बंद में समर्थन देने की बात कही। इतना ही नहीं कुछ जगहों पर तो जब बंद कराने पहुंचे तो लोगों ने बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानों को स्वत: ही बंद कर दी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/IRy4OgAA