[udaipur] - समता आंदोलन ने किया आज राजस्थान बंद का आह्वान
उदयपुर . एससी-एसटी अत्याचार संशोधन अधिनियम 2018 के विरोध समेत 6 सूत्री मंागों को लेकर समता आंदोलन समिति ने गुरुवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया है।
समिति के संभाग अध्यक्ष दूल्हाङ्क्षसह चूण्डावत ने बताया कि बंद को सफल बनाने को लेकर चित्रकूटनगर स्थित मीरा मेदपाट भवन में मनोहरङ्क्षसह कृष्णावत और मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष बालूसिंह कानावत की अध्यक्षता में सामान्य और ओबीसी में आने वाले सर्वसमाज के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें समिति की ओर से गुरुवार को आहूत बंद में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी से व्यापारिक प्रतिष्ठान, ट्रांसपोर्ट सेवाएं, शिक्षण संस्थान बंद रखने की अपील की गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/3-yY-wAA