[udaipur] - udaipur news : अफगानिस्तान से आए और हुए बिलकुल देसी
अफगानिस्तान से आए और हुए बिलकुल देसी
भुवनेश पंड्या.
. ये चारों अफगानिस्तान से हैं, लेकिन भारतीय संस्कृति में रच-बस कर अब देसी होने लगे हैं। इनमें से शाहनवाज तो इतने धाराप्रवाह हिन्दी बोलते हैं, जैसे वे भारतीय हों। न केवल यहां का खाना अच्छा लगने लगा बल्कि स्थानीय लोगों से वे अपने देशवासियों की तरह जुडऩे लगे हैं।
यह बात है महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) के आरसीए कॉलेज में पढऩे वाले अफगानिस्तान के विद्यार्थियों की। भारत-अफगानिस्तान शैक्षणिक आदान-प्रदान के तहत ये भारत में कृषि की शिक्षा लेने आए हैं। :ष्शश्च4ह्म्द्बद्दद्धह्ल:दयपुर को ये अब दूसरा घर समझने लगे हैं। झीलों की नगरी से :ष्शश्च4ह्म्द्बद्दद्धह्ल:न्हें प्यार हो गया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/T6YovgAA