[umaria] - पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत वृद्धि का विरोध
उमरिया. केंद्र और मप्र सरकार की मनमानी तथा उनकी शह पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं जिससे आम जनता परेशान हाल है। एक तरफ तेल कंपनियां जनता को खुलेआम लूट रही हैं तो दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौन साध कर इस लूट को छूट दे रहे हैं। इससे साफ है कि जनता की जेब पर डाका डालने के इस खेल में भाजपा सीधे तौर पर शामिल है। इस शोषण और अत्याचार के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उमरिया और बांधवगढ़ द्वारा आज 5 सितंबर 2018 को 11 बजे गांधी चौक उमरिया में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/ApPurAAA