[uttar-pradesh] - शिवपाल ने दिया अखिलेश को दूसरा झटका, इटावा के पूर्व सपा MLA सेक्युलर मोर्चा में शामिल
समाजवादी पार्टी से अलग राह पकड़ चुके शिवपाल सिंह यादव अपने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी क्रम में शिवपाल ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी को दूसरा झटका देते हुए इटावा सदर से विधायक रहे रघुराज सिंह शाक्य को सेक्युलर मोर्चे में शामिल कराया. इससे पहले समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे डुमरियागंज के पूर्व विधायक मलिक कमाल यूसुफ बसपा छोड़ शिवपाल यादव के साथ हो गए हैं.
बता दें रघुराज सिंह शाक्य सपा से दो बार सांसद और एक बार विधायक रह चुके हैं. 2017 में विधानसभा चुनाव में समाजवादी कुनबे में शुरू हुई रार और शिवपाल को हाशिए पर ढकेले जाने के बाद उन्होंने समर्थकों संग समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/CJqDtgAA