[uttar-pradesh] - सुसाइड की कोशिश से पहले IPS अधिकारी ने गूगल पर सर्च किए थे मरने के तरीके
उत्तर प्रदेश के कानपुर में खुदकुशी की कोशिश करने वाले आईपीएस सुरेंद्र दास ने गूगल पर सर्च करके आत्महत्या के तरीके खोजे थे. गूगल पर उन्हें हाथ की नस काट कर, फांसी लगा कर, जहर खाकर जैसे कई तरीके मिले थे. गूगल पर तरीके ढूंढने के बाद दास ने सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की.
पुलिस का दावा है कि एसपी ने करीब 25 ग्राम सल्फास पाउडर निगला था. एसपी सुरेंद्र दास ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पारिवारिक झगड़ों से परेशान होकर ऐसा कदम उठा रहे हैं. इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है. एसपी सुरेंद्र दास और उनकी पत्नी रवीना सिंह के बीच अक्सर विवाद होता था. घटना वाली रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद एसपी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Z5zf8QAA