[uttar-pradesh] - हरदोई में बार बालाओं के डांस को मिली पुलिसिया सुरक्षा
हरदोई के रेलवेगंज इलाके में जन्माष्टमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस का आयोजन हुआ. देर रात आयोजित इस कार्यक्रम को धारा 144 के तहत रोकने की बजाए खुद स्थानीय पुलिस दर्शक दीर्घा में बैठी रही.
धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता की छौंक लगाने का प्रचलन बढ़ रहा है. ताजा मामला हरदोई में देखने को आया. यहां कृष्ण जन्मोत्सव पर रेलवेगंज इलाके में बार बालाओं के डांस का आयोजन हुआ. पहली रात पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की. आयोजन बंद करवाने के विरोध में अगले दिन आयोजकों ने पुलिस चौकी का घेराव किया. इसके बाद पुलिस ने घुटने टेक दिए और अगली रात आयोजित प्रोग्राम को न केवल सुरक्षा मुहैया कराई, बल्कि पुलिस खुद भी डांस का आनंद लेती दिखी....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/906rUgAA