[uttarakhand] - दून निगम का भवन नहीं बन सकता ग्रीन बिल्डिंग, स्मार्ट सिटी सर्वे टीम ने किया खारिज
देहरादून नगर निगम को गुरुवार को बड़ा झटका लगा है. निगम की 100 साल पुरानी इमारत को स्मार्ट सिटी की सर्वे टीम ने ग्रीन बिल्डिंग के मानकों पर अनफिट करार दिया है. इतना ही नहीं निगम को किसी दूसरे स्थान पर ग्रीन बिल्डिंग निर्माण का सुझाव दिया गया है. इसके बाद अब निगम ग्रीन बिल्डिंग के लिए अब ज़मीन तलाश रहा है.
केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दून नगर निगम के भवन का चयन भी ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर हुआ था. मंशा थी कि इस ऐतिहासिक भवन को ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर विकसित कर इसे शहर के अन्य विभागों के बीच मॉडल के तौर पर प्रस्तुत किया जाए लेकिन यह मंशा पूरी होने की उम्मीद अब टूट गई है....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tqcGVwAA