[uttarakhand] - 3 हजार से ज्यादा शवों की पुलिस आज तक नहीं कर पाई शिनाख्त
उत्तराखंड में हजारों लोग मरने के बाद भी पहचान का इंतजार कर रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक राज्य गठन से अब तक तीन हजार से ज्यादा लावारिस शव मिल चुके हैं, लेकिन इन शवों को कोई पहचान नहीं हो सकी.
उत्तराखंड को बने हुए करीब 18 साल हो चुके हैं. इस 18 सालों में प्रदेश में 3 हजार 3 सौ 61 लावारिस शव मिले हैं. इन शवों को पुलिस आज तक शिनाख्त नहीं कर सकी है. हालांकि पुलिस ने लावारिश शवों के मामले जरूर दर्ज किए हैं. उत्तराखंड में सबसे ज्यादा हरिद्वार जिले मे 927 लावारिस शव मिले हैं. जोनल इंटीग्रेटेड पुलिस नेटवर्क के आंकड़ों को देखे तो उत्तराखंड में तीन हजार से ज्यादा शव मिले हैं....
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/MXgUYQAA