[uttarkashi] - सांद्रा गांव में हुए हत्याकांड की जांच एसआईटी से कराने की मांग
पुरोला। मोरी क्षेत्र के पर्वतीय जनसेवा संगठन, महिला समूह एवं मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने सांद्रा गांव में विवाहिता की हत्या मामले में एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) जांच की मांग की। उन्होंने पुलिस थाने का घेराव कर शीघ्र मामले का खुलासा नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र राणा, राजपाल रावत, पर्वतीय जनसेवा संगठन के अध्यक्ष उपेंद्र, संयोजक सोबेंद्र राणा, पवन राणा, प्रकाश चौहान, चंदी पोखरियाल, संजय राणा, कमला देवी आदि ने मंगलवार को मोरी थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बीते दिनों सांद्रा गांव में हुई महिला की हत्या का अभी तक खुलासा नहीं होने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि अपनी पत्नी कविता की हत्या के आरोप में पुलिस ने यशपाल को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हत्याकांड और शव ठिकाने लगाने की कोशिश में उसके साथ और कौन लोग शामिल थे, पुलिस ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है। उन्होंने एसडीएम से इस मामले की एसआईटी से जांच कराने की मांग की।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/zDPvzgAA