[varanasi] - बच्चों को दस्त से बचाएगा रोटा वायरस वैक्सीन
वाराणसी। डायरिया से बच्चों की होने वाली मौतों की रोकथाम के लिए रोटा वायरस वैक्सीन को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में बुधवार से शामिल कर लिया गया। अब बच्चों को लगने वाले टीकों के क्रम में दस्त से बचाने वाले इस रोटावायरस का भी टीका लगेगा। आईएमए भवन में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को वैक्सीन की खुराक पिलाकर इसका शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन करते हुए सीएमओ ने कहा कि हर नवजात को जन्म के छठे, 10वें और 14वें सप्ताह में रोटा वायरस वैक्सीन की पांच बूंदें पेंटा-1, 2 और 3 वैक्सीन के साथ पिलाई जानी है। अब उत्तर प्रदेश देश का 11वां ऐसा राज्य हो गया है, जो इस वैक्सीन से बच्चों को रोटावायरस से पूरी तरह से प्रतिरक्षित करेगा। इस वैक्सीन से दस्त के चलते बच्चों की होने वाली मौतों में कमी आएगी। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी. एस. राय, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष व सचिव डॉ. संजय राय, डॉ. कार्तिकेय और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/0cIgxAAA