[alwar] - फर्जी मालिक बन जमीन की रजिस्ट्री करा काटे प्लॉट, इतने लोग गिरफ्तार
अलवर. जमीन मालिक की मौत के छह साल बाद फर्जी मालिक बन जमीन की रजिस्ट्री कराकर प्लाट काट खरीददारों को बेचने का मामला सामने आया है। मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से इनमें से एक आरोपित को जेल व दूसरे को पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया। कोतवाल बालाराम ने बताया कि 10 जुलाई 2014 को डाडा फतेहपुर खेतड़ी झुझुनूं निवासी भगवती देवी पत्नी मदनलाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति के नाम अलवर के विवेकानंद नगर में 2 बीघा 4 बिस्वा जमीन थी। उसके पति की वर्ष 1993 में मौत हो गई।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/fyCCyAAA