[chhatarpur] - शौचालय निर्माण में लापरवाही करने वाले हितग्राहियों को दी समझाइस, स्वच्छता मित्रों का हुआ सम्मान
नौगांव। स्वच्छ भारत अभियान के तहत नौगांव विकासखंड में जमीनी स्तर पर काम चल रहा है। जिसके तहत जनपद सीईओ, बीईओ व बीआरसी अमले के साथ गांवों में लगातार मॉर्निंग फॉलोअप कर लोगों को शौचालय निर्माण व उसके उपयोग की समझाइस दे रहे है। इस काम में तेजी लाने के लिए ब्लाक में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
बुधवार सुबह 5 बजे तहसीलदार जिया फातिमा, जनपद सीईओ डॉ. हरीश केशरवानी, बीईओ बीजी अहिरवार, बीआरसी अनूप खरे, संकुल प्राचार्य हफीज खान, प्राचार्य आभा श्रीवास्तव, बीडीओ रविंद्र गुप्ता, बीसी स्वच्छता प्रवीण तिवारी, स्वच्छता विशेषज्ञ पूनम, सन्नी, फरहद खान, ममता राय व विक्रम सिंह राय ने तीन ग्रामों में मॉर्निंग फॉलोअप किया। सबसे पहले ग्राम करारागंज में मॉर्निंग फॉलोअप हुआ। यहां शौचालय निर्माण में लापरवाही करने वाले हितग्राहियों से संपर्क कर उन्हे शीघ्र निर्माण कराने की समझाइस दी गई। इसके बाद ग्राम अलीपुरा में स्वच्छता चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए और ग्राम भ्रमण कर पूरे गांव में स्वच्छता के नारे लगाये गए और लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया। इसके बाद ग्राम रगौली में भी चौपाल लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। जनपद सीईओ डॉ. हरीश केशरवानी ने बताया कि जनपद क्षेत्र में शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है और जून माह में 1482 शौचालय पोर्टल पर दर्ज कराए गए हैं। स्वच्छता चौपालों के दौरान सहायक यंत्री अर्पित चौधरी, उपयंत्री आशीष खरे, बालकेश चौरसिया, जनशिक्षक रविंद्र सिंह बुंदेला, मुन्नालाल राय सहित स्कूलों के शिक्षक-शिक्षकाएं, आगंनबाडी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व बताया गया। कहा गया कि केंद्र सरकार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रही है। लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझना चाहिए। शौचालय निर्माण में लापरवाही करने वाले हितग्राहियों को समझाइस दी ।स्वच्छता मित्रों का सम्मान हुआ ।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/-QsI-QAA