[hanumangarh] - मुर्गा फार्म को लेकर खूनी संघर्ष, बुजुर्ग को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा
हनुमानगढ़। मुर्गा फार्म को लेकर छिड़ा विवाद एक बुजुर्ग की जान ले गया। यह मामला गांव दूधवाली ढाणी से जुड़ा है। आपसी कहासूनी से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। इस दौरान आरोपितों ने बुजुर्ग को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
शहर के निकटवर्ती गांव दूधवाली ढाणी के चक चार एआरडब्ल्यू में खुले मुर्गा फार्म को लेकर चल रहा विवाद बुधवार रात को खूनी संघर्ष में बदल गया। मुर्गा फार्म संचालकों ने विरोध करने वाले बुजुर्ग को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में टाउन थाना पुलिस ने बुधवार देर रात मुर्गा फार्म संचालक सहित पांच जनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों व ग्रामीणों ने इनकार कर दिया। इस दौरान ग्रामीण मुर्गा फार्म बंद करने तथा आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मांग नहीं माने जाने तक पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। दोपहर तक प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी जिला अस्पताल में आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए एक दिन की मौहलत मांगी है। साथ ही मुर्गा फार्म की मंजूरी को लेकर जांच करने का ग्रामीणों को भरोसा दिलाया। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/2mkz3QAA