[indore] - शवयात्रा देखकर डर जाती थी ये लड़की, डिप्रेशन में आकर लगा ली फांसी, पढ़ें पूरी खबर
इंदौर। किसी भी शव यात्रा को देखकर डिप्रेशन में आने वाली मुस्कान (15) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मुस्कान की मां जब उसके लिए कॉपी-किताब लेने बाजार गई थी उसी दौरान मुस्कान ने फांसी लगाई। वो बीते एक साल से बीमार चल रही थी। मां के अनुसार उसका कई बार तांत्रिक से इलाज भी कराया गया था। बाजर से वापस घर लौटने पर जब मां के द्वारा दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खुला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजे के तोड़ा गया। अंदर का नजारा देखा गया तो मुस्कान फांसी पर लटकी हुई थी।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/SH4WVwAA