[lucknow] - अखिलेश यादव के हर वार का सतीश महाना ने दिया जवाब, बोले-सीएम योगी को कहें थैंक्यू
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हमलों का योगी सरकार में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने गुरुवार को जोरदार जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें पिछली सरकार की योजनाओं को ड्राप कर देती थी, लेकिन हमारी सरकार में ये नहीं हो रहा। हमने किसी भी योजना को बंद नहीं किया।
हम पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं। वह किसी पार्टी का नहीं जनता का है। अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का 14299 करोड़ में टेंडर किया था। हमने दो साल बाद भी 1515 करोड़ रुपये बचाये हैं। अखिलेश यादव से सवाल किया कि क्या कारण था कि इतनी जल्दी टेंडर किया और फर्जी शिलान्यास किया गया?...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/TgH5oQAA