[meerut] - 'लकी ड्रॉ' के नाम पर लोगों से लाखों ठग लेता था गिरोह, ऐसे बनाता था उल्लू
यह गैंग आपके शहर में भी सक्रिय हो सकता है। यह भी हो सकता है कि आप भी इस गिरोह की चालबाजी को शिकार हुए हों। मासूम लोगों को लकी ड्रॉ का लालच देकर अनलकी महसूस कराने वाले एक ऐसे ही गिरोह को पर्दाफाश किया गया है।
उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने लकी ड्रॉ के नाम पर लोगों को ठगने वाले कंकरखेड़ा के एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग के बदमाश स्टॉल लगाकर लकी ड्रॉ के जरिए बड़े इनाम निकलने का दावा कर भोली जनता को एक हजार का कूपन थमा देते थे। जिसके बाद महंगे इनाम तो भीड़ में पहले से ही मौजूद गैंग के सदस्यों को बांट दिया जाता और हजारों खर्च कर कूपन लेने जनता कंघा, ब्रश और साबुन जैसी चीजें निकलने पर ठगी रह जाती थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये का सामान बरामद किया है।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/jCGQ9QAA