[satna] - मतदाता मूर्ख- दिमाग में भरा है भूसा, इसलिए नहीं दिख रहा भाजपा का विकास
सतना. भाजपा पार्षद भगवती पाण्डेय के सोशल मीडिया पर निगमायुक्त पर किए गए व्यक्तिगत कमेंट का मामला अभी शांत भी नहीं हो पाया कि सतना नगर निगम के एक और भाजपा पार्षद की जुबान सोशल मीडिया में फिसल गई। वार्ड 17 के पार्षद गंगा कुशवाहा ने वाट्सऐप पर एक कमेंट किया है। उसमें उन्होंने अपने वार्ड के मतदाताओं को मूर्ख और मंदबुद्धि करार देते हुए लिखा है कि मैं समझता था कि आप प्रतिष्ठित आदमी हैं, लेकिन आप लोगों के दिमाग में भूसा भरा है। सत्ता के मद में चूर भाजपा पार्षद ने सोशल मीडिया में व्यक्तिगत कमेंट कर न सिर्फ जिले के प्रसिद्ध बघेली कवि सूर्यभान कुशवाहा को अपमानित किया है बल्कि यह कहते हुए वार्ड की जनता को आइना दिखाया है कि आप लोग प्रजांतत्र में हैं। इसलिए वोट तो देना पड़ेगा। मुझे नहीं दोगे तो मेरे जैसे किसी दूसरे भाई को देकर पार्षद बनाओगे।...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/Xd0i8wAA