[shimla] - महेंद्र सिंह ने अधिकारियों को चेताया, बोले- धरातल पर काम नहीं हुआ तो एसीआर में दिखेगा असर
आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने इस विभाग के अधिकारियों को चेताया है। आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि बागवानी और कृषि विभाग के एसएमएस और एचडीओ समेत अन्य अधिकारियों का काम खेतों में है, लेकिन वे दफ्तरों में बैठे हैं।
अधिकतर अधिकारी फील्ड में नहीं जा रहे हैं। कुछ अधिकारी तो बिना मतलब से एडजस्टमेंट लेकर शिमला और जिला मुख्यालयों में जमे हैं। इसमें किसानों और बागवानों का हित नहीं है। इन कार्यालयों में वर्षों से जमे अधिकारियों का युक्तिकरण किया जाएगा।
विभाग के अधिकारी अपने क्षेत्र में दो पंचायतों को गोद लेंगे। यदि इन पंचायतों में सरकार की योजना धरातल पर नहीं उतर पाई तो इसका असर अधिकारियों की एसीआर में दिखेगा। इसके लिए सरकार जल्द ही सख्ती कार्रवाई करेगी। वे जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। ...
यहां पढें पूरी खबर— - http://v.duta.us/tYhlJAAA